Lionel Messi Break Pele Record in 2021

   



        अर्जेंटीना के स्टार फुटबालर Lionel Messi अपने जमाने के दिग्गज फूटबाल खिलाडी पेले का 50 साल का पुराना रिकॉर्ड तोड़कर अंतराष्ट्रीय फूटबाल में सर्वाधिक गोल करने वाले south अमेरिकी खिलाडी बन गये है | 34 वर्षीय Lionel Messi ने अर्जेंटीना की तरफ से दक्षिण अमेरिकी विश्व कप क्वालीफ़ायर मैच में शानदार हैट्रिक मारी, जिसके चलते Lionel Messi की टीम ने बोलीविया पर 3-0 से जीत दर्ज की | Lionel Messi की इस हैट्रिक के साथ अब इनकी अंतराष्ट्रीय गोल की संख्या 79 हो गयी है , जो पेले ( 77 ) से 2 गोल अधिक है | 

        इस सूचि में Lionel Messi पांचवे स्थान पर आ चुके है, जबकि 111 अन्तराष्ट्रीय गोलों के साथ पहले नंबर पर cristiano रोनाल्डो बरकरार है | Lionel Messi ने अर्जेंटीना के किये 153 मैच खेले है | जबकि पेले ने ब्राज़ील के लिए 92 मैचों में 77 गोल किये थे | पेले ने अपना आखिरी मैच जुलाई 1971 में खेला था | 

       कमज़ोर मानी जा रही बोलीविया के खिलाफ अर्जेंटीना की जीत तय मानी जा रही थी | पहले हाफ में Lionel Messi अपने रंग में नज़र आये और उन्होंने 14 वे मिनट में बॉक्स के बाहर बाये पैर से शानदार किक लगाते हुए गेंद को गोलपोस्ट के अन्दर भेज दिया | इस तरह अर्जेंटीना ने मैच में पहला गोल किया | इसके बाद दुसरे हाफ में Lionel Messi ने फिर 64 वे मिनट में फिर दुबारा गोल किया और 88 वे मिनट में गोल करने के साथ Lionel Messi ने अपनी हैट्रिक पूरी की और टीम 3-0 से अर्जेंटीना को जीत दिलाई | 

     वही दूसरी तरफ बोलीविया ने मैच के दौरान कुल 7 बार गोल करने का प्रयास किया पर सफल नहीं हो पाए | वही एनी मैच में ब्राज़ील ने नेमार के शानदार खेल से पेरू को 2-0 से हराया जो उसकी 8 मैचों में 8 वी जीत है | बरज़िल के 24 अंक है और अर्जेंटीना के 18 अंक लेकर दुसरे स्थान पर है | इन टीमो ने 8 - 8 मैच खेल लिए है | उरुग्वे तीसरे स्थान पर है | 

    उरुग्वे ने एक अन्य मैच में एक्वाडोर को 1 -0 से हराया था | दक्षिण अमेरिकी क्वालीफ़ायर में शीर्ष पर रहने वाली 4 टीमे क़तर में होने वाले विश्व कप में सीधे प्रवेश करेंगी, जबकि पांचवे स्थान की टीम अंतरमहाद्वीपीय प्लेऑफ में खेलेगी | 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ