हेल्लो दोस्तों आज मै इस पोस्ट में आपको Chehre Movie के बारे में Rumi Jaffery ने क्या कहा ? इसके बारे में बताने जा रहा हु | इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा ध्यानपूर्वक पढियेगा |
कोरोना की दूसरी लहर के बाद थिएटर में रिलीस होने वाली दूसरी फिल्म Rumi Jaffery निर्देशित " चेहरे " होगी | फिल्म में अमिताभ बच्चन , इमरान हासमी , रघुबीर यादव , रिया चक्रवर्ती कई सहित कलाकार है | फिल्म के निर्देशक Rumi Jaffery कहते है की यह फिल्म पिछले साल अप्रेल में रिलीज होने वाली थी , आखिरकार इंतज़ार अब ख़त्म हो चूका है | बडी फिल्मे इस वक़्त थियेटर के लिए बहुत जरुरी है |
रोमांटिक और कॉमेडी फिल्मे लिखने वाले Rumi Jaffery इस बार थ्रिलर लेकर आ रहे है | इस सम्बन्ध में वह कहते है , मैंने 25 - 26 साल कॉमेडी फिल्मे लिखी है | मेकर्स मुझसे ' बड़े मिया छोटे मिया ' , ' मुझसे शादी करोगी ' , 'बीवी नंबर 1 ' जैसी फिल्मे लिखने की उम्मीद करते है | Rumi Jaffery अपने जिद पर अड़े थे की इस बार उनको कुछ अलग करना है | इसमें अमिताभ बच्चन साहब ने मेरा साथ दिया | थ्रिलर फिल्मो में निर्देशक को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है | यह जानकर बतौर लेखक भी मेरे लिए चुनौती पूर्ण रहा |
कॉमेडी जानकर निर्देशक के पास बहुत ज्यादा काम नहीं होता , क्यूंकि ज्यदातर चीज़े लेखन और कलाकर की कामिक टाइमिंग पर निर्भर करती है | थ्रिलर फिल्मो में पहले ही सीन से संवाद , लाइटिंग और साउंड से सीन जमना सुरु हो जाता है | इनका ख्याल निर्देशक को रखना पड़ता है | Rumi Jaffery ने इस कहानी को अमिताभ बच्चन साहब के दिमाग में रखकर की लिखा था |
Rumi Jaffery बहुत खुसनसीब है की उनको अमिताभ बच्चन के साथ 2 बार बतौर लेखक और 2 बार बतौर निर्देशक यानि कुल 4 बार काम करने का मौका मिला | Chehre Movie की काफी मूवी पोलैंड में सूट की गयी है | Rumi Jaffery कहते है की पोलैंड में -14 डिग्री सेल्सिअस तापमान में शूटिंग की थी | Rumi Jaffery ने अमिताभ बच्चन से ज्यादा समर्पित कलाकार आज तक नहीं देखा |
जब यह मूवी सूट हुई थी , तब हमारे साथ ऋषि कपूर भी थे | एक दिन Rumi Jaffery के पास उनका कॉल आया | उन्होंने कहा की मैंने सुना है तुम अमिताभबच्चन को लेकर पोलैंड सूटिंग के लिए जा रहे हो | मैंने कहा हा , तो उन्होंने कहा तुम कभी पहले गए हो ? मैंने कहा नहीं | उन्होंने कहा दिसम्बर में जा रहे हो ? मैंने कहा हा | उन्होंने कहा की खुदखुसी करने जा रहे हो | मैंने ' फना ' मूवी की सूटिंग वह की है , इतनी ठण्ड होती है की वहा हालत ख़राब हो जाती है | Rumi Jaffery ने ऋषि कपूर से कहा की आप तो हमें डरा रहे है |
जब Chehre Movie की सूटिंग करने Rumi Jaffery पोलैंड पहुचे तो तो उनके ऋषि कपूर की बात याद आ गयी | वाकई में यहाँ बहुत ठण्ड थी | जब अमिताभ बच्चन को शॉट देना होता था तो उन्हें उन कपड़ो में आना होता था जो मुंबई के sheduel की continuity में थे | गर्म कपडे वह सीन में नहीं पहन सकते थे | जब अमिताभ बच्चन शॉट देते थे तो पुरे यूनिट को एक प्रेरणा मिलती थी |
निर्देसन की चुनौतियों को लेकर Rumi Jaffery कहते है , ' इस पेशे में प्रतियोगिता बढ़ गयी है , जो अच्छी बात है | इससे इंसान सहज होकर अच्छा काम कर पाता है | दर्शको का टेस्ट बदल गया है | उन्हें नए तरीके का सिनेमा देना होगा | यही वजह है की Rumi Jaffery ने जानबूझकर थ्रिलर चुना है |
Rumi Jaffery कहते है की अगर वे आगे कॉमेडी फिल्म लिखेंगे या बनायेंगे तो उनमे कुछ अलग करने की कोसिस करेंगे | फिल्म ' चेहरे ' में रिया चक्रवर्ती है | मेकर्स ने रिया को फिलहाल प्रमोशन या फिल्म के पोस्टर से दूर रखा है | Rumi Jaffery कहते है | 'रिया चक्रवर्ती को फिल्म के प्रमोशन के लिए इस्तेमाल करना , हमे गलत लगता है | वह फिल्म का हिस्सा है लेकिन , लेकिन प्रमोशन फिल्म के मुताबिक होना चाहिए |
हम बिना वजह के पब्लिसिटी करके दर्शको को धोखा नहीं देना चाहते है | आपके कितने चेहरे है ? इस जवाब में Rumi Jaffery हस कर कहते है की , मै दुनिया के सामने दो चेहरे दिखाना चाहता हु , एक अच्छे फिल्ममेकर और दूसरा अच्छे लेखक का |
Chehre Movie Release Date - 27 August 2021
मै उम्मीद करता हु की आपने यह पोस्ट पूरा ध्यानपूर्वक पढ़ा होगा | धन्यवाद !
0 टिप्पणियाँ
please do not comment any spam link .