Identity Theft on Social Media How to protect this in 2021

   

 


       सोशल मीडिया पर आइडेंटिटी चोरी की घटना कोई नई नही है , लेकिन यह आपको परेशानी में डाल सकता है । अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी प्राइवेसी को सिक्योर नही रखते है, तो फिर इन प्लेटफॉर्म पर बहुत अधिक व्यक्तिगत जानकारी साझा करना जोखिम भरा हो सकता है । आपकी जानकारी के लिए बता दे की scammers आपकी व्यक्तिगत जानकारियो और तस्वीरों का उपयोग करके नकली twitter, instagram, linkdin और facebook एकाउंट बनाने के लिए कर सकते है । 

     scammers आपकी प्रोफ़ाइल का ऐसा फेक वर्जन तैयार करते है कि एक बार आपको यकीन नही होगा कि इसे आपने तैयार नही किया है । फिर scammers इन नकली सोशल मीडिया प्रोफाइल्स का इस्तेमाल दुसरो से पैसे ठगने या फिर अपनी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए कर सकते हैं।

       आपके मित्र,  परिवार के सदस्य और सहकर्मी सोच सकते है कि आप ही अपराध कर रहे है या अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे है । हालांकि इन scammers से खुद को बचाने के लिये कुछ कदम उठा सकते है । आपको बस ऑनलाइन साझा की जाने वाली जानकारियो को लेकर सावधान रहने की जरूरत है । इसके लिये अपनी सोशल मीडिया प्राइवेसी सेटिंग को मैनेज करे या फिर नकली सोशल मीडिया एकाउंट मिले तो रिपोर्ट जरूर करे ।

    

 Identity Theft का मकसद क्या हो सकता है ?

      

      क्या आपने कभी सोचा है कि क्यों कोई आपके नाम से twitter, instagram, या facebook एकाउंट बनायेगा ? आमतौर पर देखे तो scammers के पास नकली प्रोफ़ाइल बनाने के कई कारण होते है। कुछ scammers की पैसों में दिलचस्पी होती हैं। 

      वे नकली facebook, twitter या instagram इसलिए भी बनाते है ,ताकि वे आपके मित्रों, परिवार के सदस्यों या फिर आपके सहकर्मियों से चैरिटी , बिल जरूरत आदि के नाम पर पैसे ठग सके या फिर वे आपके facebook दोस्तो या twitter फॉलोवर्स को यह बताते  हुए emails कर सकते है कि आपको पेमेंट करने में परेशानी आ रही हैं । कई बार जो लोग बिना सोचे-समझे पैसे भेज देते है, वे पैसे scammers की जेब मे जाते है, लेकिन आपका दोस्त यह सोचता है कि उन्होंने आपकी मदद की है। 

    कई बार scammers राजनीतिक संदेश को आगे बढ़ाना चाहते हैं या गलत बातों को फैलाने के लिए ऐसा करते हैं । scammers आपकी तस्वीरों के साथ facebook , instagram या twitter पेज का इस्तेमाल कर सकते हैं । इसका इस्तेमाल आपके नाम औऱ प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए हो सकता है ।

  Scammers कैसे करते हैं यह काम ?

            Syber अपराधी आपके नाम से सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल बनाने के लिए कई हथकंडे अपना सकते हैं । अगर आप अपनी प्राइवेसी को सेक्योर नहीं रखते है तो, फिर उनके लिए ऐसा करना आसान हो जाता है। इसके लिए वे आपकी प्रोफाईल पिक्चर चोरी कर सकते है या कोई भी व्यक्तिगत फ़ोटो व जानकारी जो उन्हें ऑनलाइन मिलती है, उसे वे आपके नकली प्रोफ़ाइल से जोड सकते हैं। 

      इन चीज़ों को जोड़कर scammers नकली प्रोफाइल को वैध जैसा बनाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। यहाँ तक की उन दोस्तों औऱ परिवार के सदस्यों को भी धोखा दे सकते हैं। जो आपको सबसे अच्छी तरीके से जानते है । 

    इन scammers को आपके बारे में जितनी अधिक व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन मिल सकती है, उतनी ही अधिक उन्हें realstatics फेक सोशल मीडिया प्रोफाइल तैयार करने में मदद मिलती है। उदाहरण के लिए scammers आसानी से पता लगा सकते है कि आपने हाइस्कूल कहा से किया है ,आपने कब स्नातक किया । उनके लिए यह भी जानना आसान है कि आप कहा काम करते हैं और किस शहर में पले-बढ़े हैं। 

        ये सभी जानकारियां वही होती है, जिन्हें आपने पहले कभी सोशल मीडिया पर शेयर किया होगा । कई बार तो ये आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारियां उपलब्ध के लिए फिशिंग  email के जरिए भी बरगलाने का प्रयास करते हैं। 

     

    आइये जानते है की Identity Theft सोशल मीडिया से कैसे बच सकते है ?


 (1)  Facebook account को सिक्योर करे -

     scammers आपकी पब्लिक facebook पोस्टिंग और फोटो के जरिए बहुत सारी जानकारिय हासिल कर सकते है | इसमें आपकी जन्मतिथि , होमटाउन ,कंपनी , स्कूल का नाम विवरण आदि हो सकता है | जब आप facebook पर कुछ नया पोस्ट करते है तो सुनिश्चित करे की उसे दोस्त और फॅमिली के सदस्य ही देख सके | यही बात दुसरे सोशल मीडिया पर लागु होती है | 

     इसके लिए facebook की सेटिंग टैब में जाए , फिर प्राइवेसी में ' Who can see your future post ' पर जाकर इसे मैनेज कर सकते है | यहाँ पर फ्रेंड्स का चयन करना बेहतर होगा | इस तरह आप सिमित कर सकते है की कौन आपका पोस्ट देख सकता है | इसके अलावा प्रोफाइल फोटो के साथ गार्ड का इस्तेमाल कर सकते है | 

     इसके लिए facebook open करने के बाद अपनी प्रोफाइल फोटो पर जाए | इसे कुछ देर के लिए प्रेस करके रखे | यहाँ निचे की तरफ ' turn on profile picture guard ' का विकल्प मिलेगा | फिर इसे सेव कर दे | इसके बाद कोई भी अनजान यूजर आपकी प्रोफाइल फोटो को न तो download कर पायेगा और न तो प्रोफाइल से जुडी पूरी जानकारी उसे दिखाई देगी | यहाँ पर फ्रेंड्स बनाने के दौरान भी सावधान रहे |


  (2) Instagram account को सिक्योर करे -

     instagram पर account को प्राइवेट नहीं किया है तो फिर हर कोई आपकी प्रोफाइल और पोस्ट देख सकता है | android  और IOS apps पर account को प्राइवेट करने के लिए आपको सेटिंग पर जाना होगा | फिर प्राइवेसी में जाने के बाद प्राइवेट account पर जाए | 

    अगर आपने account को पब्लिक कर रखा है तो फिर इस पर tap करने के बाद प्राइवेट account को on करना होगा | account को प्राइवेट करने के बाद आपका पोस्ट न तो search में दिखाई देगा और न ही #tag पेज पर दिखाई देगा | इस तरह आप scammers से instagram account को सिक्योर कर पाएंगे | 


 (3) Twitter account को सिक्योर करे -

       अगर twitter पर आपका account है , तो बाय डिफ़ॉल्ट आपकी प्रोफाइल औरtweets हर कोई देख सकता है | यह उन लोगो को भी दिख सकता है, जिन्होंने twitter पर sign in नहीं किया है | अगर आप चाहते है की आपकी प्रोफाइल हर किसी को न दिखे तो , फिर आपको सेटिंग में कुछ बदलवा करना होगा | 

      सबसे पहले twitter को वेब browser पर open करना होगा , फिर सेटिंग और प्राइवेसी में जाए | इसके बाद ' Privacy and safety ' आप्शन पर click करना होगा | tweet सेक्शन के निचे आपको ' Protect your tweet ' का विकल्प मिलेगा | अगर आपको अपना twitter account सुरक्षित रखना है तो ' Protect your tweet ' को on कर दे | 

     इसके बाद केवल tweets आपके followers ही देख पाएंगे | अगर आपको कोई फॉलो करना चाहता है तो , फिर उसे आपको अप्रूवल की जरुरत होगी | आपका tweets search engine में भी नहीं दिखाई देगा | केवल followers search में ही आपका tweets दिखाई देगा | privacy and security पेज पर आपको लोकेशन और फोटो टैगिंग को डिसएबल करने का भी आप्शन  मिलता है | साथ में  ही किसी और यूजर के द्वारा भेजे जाने वाले मेसेज को भी ऑफ कर सकते है | 

     अगर आपने tweets को प्राइवेट कर दिया है तो टैब भी आप पुरे प्रोफाइल को हाईड नहीं कर सकते है | बैनर इमेज , प्रोफाइल इमेज , नाम , यूजरनाम , बायो , लोकेशन आदि दिखाई देंगे | हालाँकि एडिट प्रोफाइल पर आप्शन प्रोफाइल पर जाकर visibility को customise कर सकते है |


    Identity Theft on Social Media की रिपोर्ट कहा करे - 

 

 FACEBOOK -: 

facebook पर फर्जी पेज के लिए रिपोर्ट करनी है तो , facebook.com/help/174210519303259 साईट पर विजिट करे | अगर आपका facebook account नहीं है , लेकिन किसी ने आपके नाम से फर्जी account बनाया है तो आप cybercrime,gov.in धोखाधड़ी वाले खाते की रिपोर्ट कर सकते है | 

 

TWITTER -: 

twitter पर नकली account की रिपोर्ट करने के लिए help.twitter.com/en /safety-and-security/report-twitter-impersonation साईट पर विजित करिए | इसके अलावा help.twitter.com/en/forms/authenticity/impersonation के माध्यम से रिपोर्ट कर सकते है | 


LINKEDIN -:

आप Linkedin पर फर्जी प्रोफाइल की रिपोर्ट करने के लिए linkedin.com/help/linkedin/answer/61664/reporting-fake-profile?lang=en पर जा सकते है | 


INSTAGRAM -:

 आप अपने व्यवसाय , संगठन के नाम से बनाये गए नकली instagram प्रोफाइल के लिए help.instagram.com/contact/636276399721841 साईट पर विजिट करे |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ