पर्यावरण विभाग द्वारा राष्ट्रिय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के हरित दिल्ली अध्येता कार्यक्रम में मेघावीएवं श्रेष्ठ युवाओ को विशेषज्ञ/ अध्येता / सह - अध्येता के रूप में नियुक्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है | वर्तमान समय में दिल्ली जिन विकट चुनौतियों का सामना कर रही है, उसका समाधान करने उद्देश्य से राष्ट्रिय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार का पर्यावरण विभाग वायु - प्रदुसन , जल - प्रदुसन तथा वन क्षेत्रो पर ध्यान केन्द्रित करते हुए दिल्ली के पर्यावरण में सुधार करने के उदेश्य से परियोजनाओ में विशेषग्य व्यक्तियों को नियुक्त करेगी |
इस कार्यक्रम के लिए राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली सरकार का दिल्ली प्रद्योगिकी महाविद्यालय ज्ञान सहभागी के रूप में सहयोगी होगा | विभाग ने इसके लिए 3 विशेषज्ञों, 10 अध्येताओ तथा 15 सह - अध्येताओ को चार वर्णों की अवधी हेतु लगाने का निर्णय लिया है | जो प्रारंभ में 2 वर्षो के लिए तथा वास्तविक आवश्यकता एवं निष्पादन के आधार पर इसे आगे 2 वर्षो के लिए बढाया जा सकता है |
जबकि पर्यावरण विभाग, राष्ट्रिय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार, युवाओं , विशेषज्ञों/ अधेयाताओ/ सह - अध्येताओ द्वारा प्रस्तुत नविन संभावनाओ एवं समाधानों के सरकार के आतंरिक दृष्टिकोण के लिए उत्कृष्ट अवसर प्राप्त करना चाहता है |
कार्यक्रम के बारे में -:
- पर्यावरण विभाग, दिल्ली सरकार की पर्यावरणीय पहलों का हिस्सा बनने के लिए युवाओ को अद्वितीय अवसर उपलब्ध करता है |
- हरित दिल्ली अध्येता कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य पर्यावरण एवं वन - विभाग, राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली सरकार तथा दिल्ली प्रदुसन नियंत्रित समिति को दिल्ली के पर्यावरण संरक्षण के उदेश्य से नीतियों के कार्यान्वयन में सहयोग करना है |
- मेधावी युवा पर्यावरण विभाग को अनुसन्धान करने और वास्तविक एवं प्रसंगिक सुचना / आंकड़ो को उपलब्ध कराने के लिए उत्तरदायी होंगे और विभाग के संसाधन सामग्री तथा प्रतिवेदनो के प्रारूप में सहायता करेंगे |
मुख्य विशेषताए -:
- विशेषज्ञों/ अधेयाताओ/ सह - अध्येताओ को वरिष्ठ अधिकारियो (प्रधान सचिव/विशेष सचिव/निदेशक) अथवा माननीय पर्यावरण मंत्री , राष्ट्रिय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार द्वारा नामित किसी अन्य अधिकारी के अंतर्गत तथा पर्यावरण विभाग, दिल्ली प्रदुषण नियंत्रण समिति, ग्रीन वॉर रूम एवं अन्य विभागों के अधिकारियो के साथ समन्वय में कार्य करने के लिए नियुक्त किया जायेगा |
- वे जनसेवा के लिए सुस्पष्ट अभिरुचि, अभिक्षमता एवं प्रतिबधता रखते हो |
- विशेषज्ञों को प्रतिमाह 1,25,000/- रुपये की , अध्येताओ को प्रति माह 75,000/- रुपये की और सह - अध्येताओ को प्रति माह 55,000/- रुपये समेकित अध्येतावृत्ति के रूप में प्रदान किये जायेंगे | विभाग विशेषज्ञों/ अधेयाताओ/ सह - अध्येताओ को आधारभूत अवसंरचना भी उपलब्ध कराएगा |
अधिक जानकारी एवं ऑनलाइन आवेदन के लिए इस वेबसाइट पर जाए -:
www.gdfp.dtu.ac.in पर जाए |
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि -:
25 सितम्बर 2021
पर्यावरण विभाग
6th फ्लोर 'C ' विंग , दिल्ली सचिवालय आई. पी. स्टेट नयी दिल्ली - 110002
0 टिप्पणियाँ
please do not comment any spam link .