Emma Raducanu Win US Open Trophy In 2021

   हेल्लो दोस्तों आज मै इस पोस्ट में  Emma Raducanu  के बारे में बताने वाला हु , जिन्होंने 2021 का महिला सिंगल्स US Open का ख़िताब अपने नाम किया है | इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा ध्यानपूर्वक पढियेगा | 



      Emma Raducanu  के पिता रोमानिया के , माँ चीन की, जन्म कनाडा में, लेकिन इसके वाबजूद इंग्लॅण्ड के लिए टेनिस खेलने वाली  Emma Raducanu  इस सभी देशो की संस्कृति और कलाओ को अपने अन्दर समाहित करते हुए US OPEN का ख़िताब अपने नाम कर लिया है | US OPEN में  Emma Raducanu  ने कनाडा की खिलाडी लैला फर्नाडिज को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हराया |  Emma Raducanu  44 साल बाद महिला सिंगल्स ग्रंद्स्लैम का ख़िताब जितने वाली पहली ब्रिटिश खिलाडी है | 

     इससे पहले ब्रिटेन के लिए वर्जिनिया वेड ने 1977 में विम्लंदन ख़िताब जीता था , जो  Emma Raducanu  का  हौसला बढाने के लिए स्टैंड में भी मौजूद थी | इसके साथ ही  Emma Raducanu  क्वालीफ़ायर के रूप में grandslam ख़िताब जितने वाली पहली खिलाडी भी बन गयी | 


 Emma Raducanu  के बारे में -:

     Emma Raducanu  के पिता रोमानिया से, जबकि मा चीन से है | ये दोनों बाद में रहने के लिए कनाडा चले गये, जहा  Emma Raducanu  का जन्म 13 नवम्बर 2002 को हुआ | जब  Emma Raducanu  2 साल की थी तो पूरा परिवार ब्रिटेन में जाकर बस गया | रोचक बात यह है की  Emma Raducanu  टेनिस जगत में अपने पिता के देश रोमानिया की सिमोना हालेप को अपना आदर्श खिलाडी मानती है | 

  US OPEN फाइनल मैच में  18 साल की Emma Raducanu के सामने 19 साल की लैला फर्नांडीज थी | इस तरह 1999 के बाद पहला मौका था जब US OPEN में 2 युवा आमने सामने थी | 1999 में 17 साल की सेरेना विलियम्स ने 18 साल की मार्टिना हिंगिस को हराकर ख़िताब जीता था | फाइनल के लिए जब 150वी रैंकिंग की  Emma Raducanu  व 73वी रैंक की लैला कोर्ट में उतारी तो ये दोनों युवा खिलाडियों के बिच जीवन का सबसे बड़ा मैच था | आर्थर एश स्टेडियम में ज्यादातर अमेरिकी प्रशंसको के बिच इन दोनों खिलाडियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और सबका दिल जित लिया | 

 करीब 2 घंटे तक चला 2 सेट का मैच -:

       Emma Raducanu  ने भले ही लगातार 2 सेट में जीत लिया हो, लेकिन इन दोनों खिलाडियों के बिच मैराथन सेट देखने को मिला, जिससे मैच करीब 2 घंटे तक खेला गया | पहले सेट के पहले गेम को  Emma Raducanu  ने शानदार सर्विस के चलते अपने नाम कर स्कोर 1-0 कर दिया | 

    दुसरे गेम के संघर्ष में 6 ब्रेक पॉइंट और 5 डूएस देखने को मिला, जिसमे  Emma Raducanu ने पहली बार लैला की सर्विस तोड़ते हुए अंक अर्जित किया और स्कोर 2-0 करके  Emma Raducanu  ने मजबूत बढ़त बना ली | हालाँकि फिर तीसरे गेम के दौरान  Emma Raducanu  ने अपने सर्विस में 4 ब्रेक पॉइंट बचाए, मगर इस बार लैला के आगे उनकी एक भी न चली | 

    लैला ने तीसरे गेम में उनकी सर्विस तोड़ते हुए मैच का पहला गेम जीतकर स्कोर 1-2 कर दिया था | इसके बाद  Emma Raducanu  ने लैला को मौका ही नहीं दिया व 10 गेम तक चले पहले सेट में  Emma Raducanu  ने 6-4 से जीत दर्ज कर ली | 

चोटिल होने के वाबजूद भी  Emma Raducanu  ने नहीं मानी हार -:

     Emma Raducanu  के लिए उनके करियर का पहला grandslam फाइनल मुकाबला खून, पसीना और आंसू सभी तरह के भावों से भरा हुआ रहा | पहला सेट जीतने के बाद  Emma Raducanu  ने मैच को हलके ने नहीं लिया और उन्होंने अपनी लय जरी ररखी | यही कारण है की जब  Emma Raducanu  एक समय दुसरे सेट में 5-3 से आगे थी तभी लैला का एक शॉट रिटर्न करते हुए  Emma Raducanu  ने कोर्ट में स्लाइड किया और इस दौरान  Emma Raducanu  के  घुटने में चोट लग गयी, जिससे  Emma Raducanu  के घुटने से खून बहने लगा | 

हालाँकि चोट इतनी ज्यादा गंभीर नहीं थी और मेडिकल टाइम आउट लेने के बाद  Emma Raducanu  घुटने में बैंडेज लगाकर फिर से उतारी और 173 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से एस मरकर न सिर्फ 6-3 से सेट, बल्कि अपने करियर का पहला granslam हासिल किया | इस जीत के बाद से  Emma Raducanu  के आँखों से आंसू बहने लगे |  इस जीत के लिए  Emma Raducanu  को 2.5 मिलियन डॉलर ( 18 करोड़ ) पुरष्कार राशी के तौर पर मिले | 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ