Argentina vs Brazil football match suspend due to corona virus 2021

     


 Argentina vs Brazil

   अर्जेंटीना और ब्राज़ील  के बिच फीफा विश्वकप क्वालीफ़ायर फूटबाल मैच नाटकीय हालात में स्थगित करना पड़ा | जब coronavirus नियमो का पालन करने वाले 3 खिलाडी को बाहर करने के लिए स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियो को मैदान में आना पड़ा | मैच में अर्जेंटीना के स्ट्राइकर लियोन मेसी और नेमार भी खेल रहे थे | इस मैच को सातवे मिनट में रोकना पड़ा जब दोनों टीम गोल रहित बराबरी पर थी | 

      खिलाडियों, कोचों , फूटबाल अधिकारियो और स्थानीय अधिकारियो के बिच काफी बहस भी हुई | ब्राज़ील के स्वाथ्य विभाग का कहना है की अर्जेंटीना के इंग्लैंड में बसे 3 खिलाडियों को क्वारंटाइन में रहना चाहिए था , लेकिन वे मैच खेल रहे थे | फीफा को अब तय करना है की इस क्वालीफ़ायर का आगे क्या होगा | 

    ब्राज़ील के स्वाथ्य एजेंसी के अध्यक्ष अंतोनियो बारा टोरेस ने कहा की कोरोना नियम को तोड़ने के लिए अर्जेंटीना के 4 खिलाडियों पर जुर्माना लगाया जायेगा और उन्हें वापस भेज दिया जायेगा | in चारो को क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा गया था , लेकिन 3 मैच खेलने उतारे थे | 

      एस्टन विला के एमिलियानो मार्तिनेज़ और एमिलियानो ब्युन्द्रिया और  टाटनहम केजियोवान्नी लो सेल्सो और क्रिस्टियनरोमेरो को इंग्लिशप्रीमियर लीग अंतराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए छोड़ना नहीं चाहती थी क्यूंकि वापसी के दिन उन्हें 10 दिन क्वारंटाइन में रहना होगा | इसके साथ ही ब्राज़ील के क्वारंटाइन नियमो ने परेशानी और बढ़ा दी |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ