MGKVP entrance result 2021 | how to check your result

      महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ के स्नातक व स्नातकोत्तर 25 पाठयक्रमों  की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित हो चूका है | प्रायोगिक परिक्षाए न हो पाने की स्थिति में 4 पाठ्यक्रमो की प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट बाद में जारी किया जाएगा | रिजल्ट  महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ  के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है | परीक्षार्थी रजिस्ट्रेशन नंबर या अनुक्रमांक व जन्म तिथि भरकर परीक्षा का रिजल्ट देख सकते है | 

     महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ के 59 पाठ्यक्रमो में से 29 पाठ्यक्रमो की परीक्षाये करायी गयी थी | वही 30 पाठ्यक्रमो में महज 1766 आवेदन आये थे | निर्धारित सिट के सापेक्ष दुगुने से कम आवेदन आने के कारन से 30 पाठ्यक्रमो में एडमिशन मेरिट से लेने का निर्णय लिया गया है | मेरिट से होने वाले पाठ्क्रमो में एडमिशन की काउंसिलिंग विभाग स्तर पर कराने का निर्णय लिया है | जबकि प्रवेश परीक्षाओ वाले 29 पाठ्यक्रमो की काउंसिलिंग के लिए सेल भी गठित किया जा चूका है | 

    प्रवेश सेल विभिन्न पाठ्यक्रमो में सीटो के अनुसार एडमिशन के कट ऑफ मेरिट को जल्द ही जारी करेगा | सेल BA, B.COM, B.Sc में एक साथ प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है | वही काउंसिलिंग ऑनलाइन होगी | प्रवेश परीक्षा मेरिट के आधार पर सिट से 4 गुना अधिक अभ्यर्थियों को ऑनलाइन प्रमाणपत्र अपलोड करने का मौका दिया जायेगा | अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि के अन्दर प्रमाणपत्र अपलोड करने होंगे | 

      प्रवेश सेल इसका सत्यापन ऑनलाइन करेगा | इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्रो की हार्ड कोपी सम्बंधित विभाग से सत्यापित भी करना होगा | वही फीस जमा करने के बाद अभ्यर्थियों को सम्बंधित पाठ्यक्रमो में एडमिशन मिल जायेगा | 

   

इन पाठ्यक्रमो की प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड :-

  • B.A
  • B.COM
  • B.SC ( BIO, MATH, BOTANY)
  • B.A    HONS ( MASS COMMUNICATION )
  • B.SC  HONS ( AGRICULTURE, BA-FA, BA-LLB ) 
  • M.A ( HISTORY, PSYCHOLOGY, SOCIAL SCIENCE, POLITICAL SCIENCE, JOURNALISM AND MASS COMMUNICATION )
  • M.A/M ( HOME SCIENCE, MATH, GEOGRAPHY )
  • M.COM 
  • MSW
  • MFA ( PAINTING ) 
  • LL.M
  • LL.B
  • M.ED
  • PG.DCA
  • DIPLOMA IN VOCAL MUSIC

PENDING SUBJECT RESULT:- 

  • B. MUS
  • M. MUS
  • BPED
  • MPED

HOW TO CHECK MGKVP entrance result 2021-:


सबसे पहले आपको MGKVP के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |  जो रेड बॉक्स में लिखा है उसको गूगल में सर्च करना होगा | WEBSITE- WWW.MGKVP.AC.IN


तो आपके सामने इस तरह का पेज खुलेगा | फिर इसके बाद आपको इस पेज को निचे स्क्रॉल करना होगा | जब आप निचे जायेंगे तो 


आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा | फिर आपको ENTRANCE PORTAL 2021 पर क्लिक करना होगा | जैसे ही आप इस्पे क्लिक करेंगे 


तो आपके सामने इस तरीके का पेज खुलेगा | फिर आपको ENTRANCE EXAM RESULT 2021- 2022 पर क्लिक करना होगा | जैसे ही आप इस्पे क्लिक करेंगे तो 


तो आपके सामने इस तरह का पेज खुलेगा | इस पेज में आपको अपना ROLL NUMBER और DATE OF BIRTH डालकर CONTINUE पर क्लिक करना होगा | जैसे आप CONTINUE पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ 


इस तरह का पेज खुलेगा | यही आपका रिजल्ट है | अगर आप इसका प्रिंट निकलवाना चाहते है तो 


CLICK HERE TO PRINT RESULT पर क्लिक करके अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते है | 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ