Jallianwala Bagh Renovation in 2021

         


 

      Jallianwala Bagh के नवीनीकरण पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी की ओर से किये ट्विट पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का स्टैंड बिलकुल उलट है | 28 अगस्त 2021 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने  Jallianwala Bagh के नए रूप का वर्चुअल उद्घाटन किया था | इसके बाद 31 अगस्त 2021 को राहुल गाँधी ने इस नवीनीकरण को लेकर ट्विट करके कहा की  Jallianwala Bagh के शहीदों का एसा अपमान वही कर सकता है जो शहादत का मतलब नहीं जनता है | 

       मै एक शहीद हुए आदमी का बेटा हु | मै भारत के शहीदों का अपमान किसी कीमत पर सहन नहीं करूँगा | मै  इस अभद्र क्रूरता के खिलाफ हु | कप्तान अमरिंदर सिंह  ने राहुल गाँधी के ट्विट को लेकर कहा की वह ( कप्तान ) उद्घाटन के समय प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में थे | कप्तान अमरिंदर सिंह को नवीनीकरण में कुछ भी गलत नज़र नहीं आता | 

    यह सामाजिक सुरक्षा पेंशन को दुगुना करने के कार्यक्रम के बाद अनौपचारिक बातचीत के दौरान कप्तान अमरिंदर सिंह ने कहा , मेरे हिसाब से नवीनीकरण के बाद से  Jallianwala Bagh बहुत सुन्दर हो गया है | समय के साथ जो इमारते कमज़ोर हो गयी थी और जहा दरारे पड़ गयी थी उन्हें ठीक करना जरुरी था | 

      एसा पहली बार नहीं है की कप्तान अमरिंदर सिंह ने किसी मुद्दे पर राहुल के स्टैंड के खिलाफ बयान दिया हो | इससे पहले GST के मुद्दे पर भी ऐया हुआ था | जब कांग्रेस ने इसके विपरीत स्टैंड लिया था , परन्तु कप्तान ने इसे राज्यों के लिए फायदेमंद बताया था | 

     Jallianwala Bagh नरसंहार के 100 साल पुरे होने पर  Jallianwala Bagh के संरक्षण और नवीनीकरण का काम केंद्र सरकार के संस्कृति की ओर से जून 2019 में शुरू करवाया गया था | 15 फ़रवरी 2020 को  Jallianwala Bagh को बंद कर दिया गया था |  Jallianwala Bagh के नवीनीकरण पर लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च हुए है | प्रोजेक्ट पर अर्कियोलजिकल सर्वे of इंडिया के स्थानीय प्रभारी भानुप्रताप सिंह की देख रेख में करवाया गया है |  Jallianwala Bagh के अगले नवीनीकरण में पाथ - वे बनाया जायेगा |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ