How To Save Verification Code Scam On WhatsApp In 2021

     


 

       इन दिनों whatsApp पर ' Verification Code Scam' के जरिये users को अपने जाल में फसाया जा रहा है | यह इतना खतरनाक है की साइबर क्रिमिनल यूजर के whatsapp अकाउंट का पूरा कण्ट्रोल हासिल कर सकते है | आपको यह बता दे की यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टेंट मेस्सजिंग app है | इसलिए scammers की नजर इस प्लेटफ़ोर्म पर रहती है  | चुकाने वाली बात यह है की whatsapp हैकिंग की कोशिश में लोगो को ठगने के लिए उनके करीबी स्वजन और दोस्तों का नाम इस्तेमाल किया जाता है |   जाने कैसे दोस्तों और परिवार के नाम पर कोड मांगकर यूजर को फसने की कोशिश कर रही है | 

 

      Verification Code Scam क्या है ?

  Verification Code Scam में यूजर के text मेसेज में whatsapp का लागिन कोड प्राप्त होता है | दरसल यह 2 ऑथेंटिकेशन कोड होता है , जिसके जरिये users रजिस्टर whatsapp अकाउंट number में लागिन को इनेबल कर सकते है | मगर इस scam में साईबर क्रिमिनल करीबी दोस्त और स्वजन को मेसेज भेजता है और कहता है गलती से लागिन कोड उन्हें भेज दिया है | अगर आपने गलती से यह कोड वापस भेज दिया तो फिर आपक अकाउंट हैक हो सकता है | 

     अगर आपको ऐसा कोई मेसेज प्राप्त होता है तो , किसी भी परिस्थति म मेसेज का जवाब नहीं देना चाहिए | उस कोड को कभी भी किसी के सस्थ शेयर न करे | users को पता होना चाहिये की whatsapp किसी दुसरे मोबाइल number पर वेरिफिकेशन कोड नहीं भेजता है | वेरिफिकेशन कोड आपके फ़ोन का होता है | अगर इसे किसी को भेजते है तो वे इससे आपके अकाउंट को कण्ट्रोल कर लेंगे |

      अगर आपको ऐसा कोई मेसेज मिलता है तो ,इसका मतलब की साईबर क्रिमिनल आपके whatsapp अकाउंट को हैक करने की कोशिश कर रहा है | जैसे ही आप उसके साथ कोड का साझा करते है तो हैकर आपके whatsapp अकाउंट तक एक्सेस प्राप्त कर लेगा | , जबकि आप खुद के whatsapp अकाउंट से लॉगआउट हो जायेंगे | 


  WhatsApp Verification Code Scam से कैसे बचे -: 

  यदि किसी करणवश आप क्रिमिनल के जाल में फास जाते है तो उसके बाद भी अपने चोरी हुए whatsapp अकाउंट को वापस पा सकते है इसके लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा | 

  • अपने फ़ोन से whatsapp में sign in करे और SMS के जरिये प्राप्त होने वाले 6 अंको के कोड को दर्ज करके अपना number वेरीफाई करे | 
  • एक बार जब 6 अंको का कोड दर्ज करते है तो अओके अकाउंट का उपयोग करने वाला व्यक्ति स्वतः ही लॉगआउट हो जाएगा | 
  • अगर आपको यहाँ 2 स्टेप वेरिफिकेशन कोड प्रदान करने के लिए भी कहा जा सकता है | यदि इस कोड को नहीं जानते है तो हो सकता है की आपके whatsapp अकाउंट का उपयोग करने वाली व्यक्ति ने 2 स्टेप वेरिफिकेशन को इनेबल किया हो | बिना 2 स्टेप वेरिफिकेशन कोड के whatsapp में sign in करने के लिए आपको 7 दिन तक इंतज़ार करना पड़ सकता है | 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ