दोस्तों जैसा आप जानते है की क्रिकेट दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल है और यह खेल पुरे विश्व मव प्रख्यात है | पर आये दिन क्रिकेट खेल में कुछ लोग सन्यास ले लेते है | क्रिकेट से सन्यास लेने का मतलब , जो खिलाडी सन्यास लिया है वह आगे कभी अपने जीवन में क्रिकेट नहीं खेलेगा |
हाल ही में Dale Steyn ने 31 अगस्त 2021 को क्रिकेट के सभी प्रारूप से सन्यास की घोषणा की है | अपने प्रसंसको के बिच स्टेन गन के नाम से प्रसिद्ध दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज़ ने सन्यास ले लिया है | इसके साथ ही Dale Steyn शानदार क्रिकेट कैरियर का अंत हो गया है | जिसमे Dale Steyn ने दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को कड़ी चुनैती दी | Dale Steyn को उनकी स्विंग लेती गेंदों और यार्कर के लिए पहचाना जाता था |
Dale Steyn ने ट्विटर पर अपने सन्यास की घोषणा की | 38 साल के गेंदबाज़ Dale Steyn ने अपने 17 साल लम्बे अंतराष्ट्रीय कैरियर के दौरान दक्षिण अफ्रीका के लिए 93 टेस्ट , 125 वन डे और 47 टी - 20 मैच खेले है | Dale Steyn के नाम 439 टेस्ट wicket , 196 वन डे wicket और 64 टी - 20 wicket शामिल है |
Dale Steyn ने ट्विट करके लिखा ' आज मै अधिकारिक रूप से उस खेल से सन्यास ले रहा हु जिसे मै सबसे अधिक प्यार करता हु | सभी को धन्यवाद ,परिवार से लेकर टीम के साथियों , पत्रकारों से लेकर प्रशंसको तक यह एक शानदार सफ़र रहा |
Dale Steyn ने सन्यास की घोषणा करने वाले अपने पत्र में अमेरिका के रॉक बैंड काउंटिंग करो के गाने का जिक्र करते हुए Dale Steyn ने अपने भावनाओ को उजागर किया | Dale Steyn ने लिखा , ' यह ट्रेनिग , मैच , यात्रा , जीत , हार , उपलब्धियों , थकान , ख़ुशी और भाईचारे के 20 साल रहे | Dale Steyn को बताने के लिए कई सारी बाते है लेकिन Dale Steyn सबको धन्यवाद कहना चाहते है |
साल 2019 में टेस्टक्रिकेट को अलविदा कहने वाले Dale Steyn ने अपना अंतराष्ट्रीय मैच फ़रवरी 2020 ऑस्ट्रलिया के खिलाफ टी - 20 के रूप में खेला था |

0 टिप्पणियाँ
please do not comment any spam link .