हेल्लो दोस्तों आज मै इस पोस्ट में आपको Corona Virus Covid 19 की तीसरी लहर के बारे में बताने वाला हु | इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा ध्यानपूर्वक पढियेगा |
दोस्तों जैसा आप जानते है Corona Virus Covid 19 ने पूरी दुनिया को अपने चपेट में ले लिया है | 2021 में कुछ Corona Virus Covid 19 का असर कम होने के बाद हर देश की सरकारों ने lockdown खोल दिया है | लेकिन फिर भी Corona Virus Covid 19 का असर तेजी से फ़ैल रहा है | एक सर्वे के अनुसार यह पता चला है की ,
भारत देश में Corona Virus Covid 19 की तीसरी लहर अक्टूबर और नवम्बर महीने के बिच चरम सीमा पर हो सकती है | लेकिन इस बार Corona Virus Covid 19 की तीव्रता दूसरी लहर की तुलना में काफी कम होगी | महामारी के गद्तीय सूत्र से आकलन में शामिल एक एक विज्ञानी ने यह बात 30 अगस्त 2021 को कही |
भारतीय प्रद्योगिक संस्थान ( IIT ) , कानपूर के विज्ञानी मणिन्द्र अग्रवाल ने कहा की अगर कोई न्य स्वरुप नहीं आता है तो स्तिथि में बदलाव की सम्भवनाये नहीं है | वह तीन सदस्यीय विशेषग्य दल का हिस्सा है जिसे संक्रमण में बढ़ोत्तरी का अनुमान लगाने का कार्य दिया है | अगर भारत देश में Corona Virus Covid 19 की तीसरी लहर आती है तो भारत देश में प्रतिदिन 1 लाख Corona Virus Covid 19 के मरीज सामने आएंगे |
, जबकि मई महीने में Corona Virus Covid 19 दूसरी लहर के चरम पर रहेने के दौरान प्रतिदिन 4 लाख Corona Virus Covid 19 के केस सामने नजर आते थे | दूसरी लहर में हजारो लोग की मौत हो गयी और कई लाख लोग संक्रमित हो गये | अग्रवाल ने ट्विट किया की , ' अगर नया Corona Virus Covid 19 नहीं होता है तो यातास्थिति बनी रहेगी और अगर सितम्बर तक 50 फीसदी ज्यादा Corona Virus Covid 19 के केस आते है तो नया वैरिएंट सामने आएगा |
आप देख सकते है की नए स्वरुप से ही तीसरी लहर आएगी और उस स्थिति में नए मामले बढ़कर प्रति दिन Corona Virus Covid 19 केस 1 लाख हो जायेंगे | गणितीय माडल क आधार पर पीछे महीने बताया गया था की Corona Virus Covid 19 की तीसरी लहर अक्टूबर और नवम्बर के बिच में चरम पर होगी और रोजाना मामले 1.5 लाख और 2 लाख के बिच रहेंगे |
यह स्थिति तब आयेगा जब सार्स कोव - 2 का ज्यादा संक्रामक म्युटेंट सामने आता है | अवि तक डेल्टा से ज्यादा संक्रामक Corona Virus Covid 19 का बदला स्वरुप सामने नहीं आया है | पिछले हप्ते का अनुमान भी इसी तरीके का था लेकिन नए अनुमान में रोजाना Corona Virus Covid 19 केस की संख्या घटाकर 1 से 1.50 लाख तक की गयी है |

0 टिप्पणियाँ
please do not comment any spam link .